रेलवे में निकली लोको पायलट 5696 पदों पर वैकेंसी 2024 | Railway Loco Pilot Vacancy 2024

Railway ALP Recruitment 2024 – RRB ALP Recruitment 2024 : Apply online for 5696 vacancies, @indianrailways.gov.in

RRB (ALP) AssistantLoco Pilot Vacancy 2024 Notification: Apply Online for Loco Pilot

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा जारी नोटिफिकेशन Railway ALP Recruitment 2024 असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के 5696 पदों पर भर्ती हेतु सूचना प्रकाशित कर दी गयी है। इस भर्ती के माध्यम से भारतीय रेलवे के 21 क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 5696 असिस्टेंट लोको पायलट के पदों को भरा जाएगा। भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। भारतीय रेलवे लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए 19 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। रेलवे लोको पायलट वैकेंसी के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है इस जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

Railway Loco Pilot Recruitment 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे की असिस्टेंट लोको पायलट के पद राज्य वार निचे दीख सकते है जैसे हमारे बिलासपुर में 1192 पद है कुल 5696

रेलवे में निकली लोको पायलट भर्ती 2024 डिटेल्स in hindi

Railway Loco Pilot Vacancy 2024
विभाग का नाम भारतीय रेलवे बोर्ड
पद का नामअसिस्टेंट लोको पायलट (ALP)
पदों की संख्या5696
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
अंतिम तिथि19 फरवरी 2024
एग्जाम प्रक्रिया Online (Computer Based Test)
नौकरी स्थानसम्पूर्ण भारत में
आफिशियल वेबसाइटhttps://www.recruitmentrrb.in/
http://www.rrbbilaspur.gov.in/
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण | Bharti 2024 Details
पद का नामपदों की संख्या
असिस्टेंट लोको पायलट 5696
कुल5696
शैक्षणिक योग्यता | Qualification
किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा भी होना चाहिए। होना चाहिए, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
आयु – सीमा | Age-Limit
आयु सीमा 18 – 30 वर्ष
अभियार्थी की आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए | आयु सीमा में नियमानुसार छुट प्रदान की जाएगी | अधिक जानकारी हेतु Official Notification पीडीऍफ़ का अवलोकन किया जा सकता हैं |
महत्वपूर्ण तिथियाँ | Important Date
आवेदन की प्रारंभिक तिथि20 जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि19 फरवरी 2024
त्रुटी सुधार20-25 फरवरी
आवेदन शुल्क Application Fee Payment
अनारक्षित वर्ग500
आरक्षित वर्ग250
ST/SC/PWD250
महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document
✔आधार कार्ड
✔ जीमैल
✔ पासपोर्ट फोटो
✔ 10वी / 12वी की अंकसूची
✔ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा /
✔ जाति प्रमाण पत्र
✔निवास प्रमाण पत्र
✔अनुभव सर्टिफिकेट
✔ रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
Salary | सैलरी
सैलरी30,000 रुपये
चयन प्रक्रिया क्या है
एग्जाम के माध्यम से – 5 चरण की प्रक्रिया में होगा और आपको बता दे की इसमें एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट के बेस में चयन होगा | दूसरा चरण (सीबीटी 2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट दस्तावेज सत्यापन मेडिकल परीक्षा देना होगा
ऑफिशल नोटिफिकेशन Links | PDF
नोटिफिकेशन 📄देखे
टेलीग्राम ग्रुपजॉइन
व्हाट्सएप ग्रुपजॉइन
आवेदन कैसे करें
rrbbhopal.gov.inसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दिया गया है | वह से भी आप आवेदन कर सकते है

आवेदन कैसे करें

यहाँ से ऑनलाइन आवेदन करे / Apply Online Form – Apply Now

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

2 thoughts on “रेलवे में निकली लोको पायलट 5696 पदों पर वैकेंसी 2024 | Railway Loco Pilot Vacancy 2024”

Leave a Comment